boltBREAKING NEWS

भीलवाड़ा जिले के 5 जैन मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह चित्तौड़गढ़ में पकड़ा गया

भीलवाड़ा जिले के 5 जैन मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह चित्तौड़गढ़ में पकड़ा गया

 भीलवाड़ा(हलचल)। भीलवाड़ा जिले के 5 जैन मंदिरों में चोरी करने वाले  अंतराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों  को  चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते हुए  गिरफ्तार किया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में इन आरोपितों ने एमपी, राजस्थान के 20 मंदिरों में चोरी करने की वारदात स्वीकार की है।

पुलिस उपअधीक्षक राजेन्द्र जैन ने बताया कि 24 सितम्बर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रावतभाटा मार्ग पर पेट्रोल पम्प एवं चेंची गांव में एक घर में लूट की वारदात होने की योजना है। लूट करने वाली गैंग आंवलहेड़ा चौराहे के समीप खेत के किनारे लगी गुमटी के पास है। पुलिस ने चेंची गांव में जिस घर में लूट की योजना थी उस घर मे सिपाही तैनात कर दिए। साथ ही मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास तलवार, धारदार हथियार, मिर्च पाउडर, लठ एवं दो मोटरसाइकिल मिली। आरोपितों ने हाड़ी पिपलिया थाना मनासा मध्यप्रदेश निवासी अविनाश पुत्र बिलास बाछड़ा, विकास आउटर भुवना बाछड़ा एवं विकास पुत्र कैलाश बाछड़ा होना बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। इनसे और कड़ाई से पूछताछ की तो इन्होंने बेगंू, चेंची एवं कांकरिया तलाई के जैन मंदिरों में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की। जिसमें 10 मध्यप्रदेश के, 5 चित्तौडग़ढ़ जिले एवं 5 भीलवाड़ा जिले के जैन मंदिरों से चोरी करना स्वीकार किया है।
बेगूं के दिगम्बर पाश्र्वनाथ किला मंदिर से चांदी के छत्र एवं नकदी सहित करीब 5 लाख की चोरी हुई थी। इसी रात को श्वेतांबर जैन मंदिर में भी चोरों ने धावा बोला। दानपात्र एवं अलमारी तोड़ कर चोरी की। दानपात्र में करीब 40 हजार रुपए की चोरी हुई। इस गैंग ने चेंची दिगम्बर जैन मंदिर, कांकरिया तलाई, डूंगला, चेंची सहित 20 जगह वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के पास से मध्यप्रदेश के मंदिरों एव चेंची, बेगूं के मंदिरों से चुराए गए छत्र एवं पाश्र्वनाथ भगवान की मूर्ति बरामद की। इन लोगों ने वारदात में अन्य साथियों के भी नाम उजागर किए जिन्हें पुलिस ने नामजद किया। पुलिस उप अधीक्षक जैन ने बताया कि क्षेत्र में हुई वारदातों के खुलासे के लिए सीआई रतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। इसमें मुकेश कुमार, हिम्मत सिंह, महेंद्र, ललित सिंह, रामावतार, दुर्गेश, जगदीश, हंसराज, रणजीत, नरेंद्र, रवि कुमार एवं दयाराम को सम्मिलित किया गया है